वन विभाग अंब ने 11 ट्राला चालकों से वसूला जुर्माना
वन विभाग की टीम ने ज्वार में रात के समय लकड़ी लेकर मूवमेंट करने के अपराध में 11 ट्राला चालकों पर कार्यवाही की है। विभाग ने 2500 रूपए प्रति ट्राला के हिसाब से जुर्माना वसूल किया है। बता दें कि जिला में कटान बंद हो जाने के चलते वन विभाग चोरी छुपे कटान करने वाले लोगों पर अंकुश लगाने के लिए नाइट चेकिंग कर रहा है। इसी के तहत शुक्रवार रात को वन विभाग की टीम ने ज्वार के पास नाका लगा रखा था। वन विभाग की टीम ने रात करीब दो बजे कांगड़ा की तरफ से आ रही लकड़ी से भरे आ रहे ट्रालों को चेकिंग के लिए रुका।
ट्राला चालकों के पास लकड़ी के कटान से लेकर उसको ट्रांसपोर्ट करने तक के सभी कागजात दुरुस्त पाएगी। लेकिन कानूनन रात को लकड़ी की मुमेंट को अपराध माना जाने के चलते विभाग की टीम इन सभी ट्राला को अपने अंब कार्यालय ले आई, यहां पर इनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए इन से जुर्माना वसूला गया।
अंब रेंज के आरओ अविनाश कुमार का कहना है कि जिला में अवैध कटान को रोकने और वन माफिया पर अंकुश लगाने के लिए विभाग की टीम लगातार चेकिंग कर रही है। इसी के दौरान यह ट्राला चालक हमारे हत्थे चढ़े हैं। सभी कागजात दुरुस्त होने के चलते इन लोगों पर सिर्फ नाइट मूवमेंट के अपराध के लिए जुर्माना लगाया गया है।