पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार अक्सर सटीक और बेबाक बयानों के लिए जाने जाते है। सोलन में अभिनंदन समारोह के दौरान पहुंचे शांता कुमार ने अपने सम्बोधन में नेताओं व कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुये कहा- वक्त नही लगता वक्त बदलने में इसलिए लोगों के हमेशा काम करते रहे। उन्होनें आगे कहा- मैं 1953 से राजनीति में हूं । हिमाचल मुझे हिमाचल नही लगता ऐसा लगता है अपने परिवार से मिल रहा हूँ । मैं सौभाग्यशाली हु । नड्डा के बनने की अगर ऐसी सूची तैयार हो कि उनके बनने से कौन खुश है तो उसमें सबसे पहला नबर मेरा होगा । जयराम ठाकुर, अनुराग ठाकुर व बिंदल जैसे नेताओं को जो जिम्मेदारी दी गई है मुझे खुशी है कि मेरे छोटे भाई आज इन पदों में है । आज का दिन स्वर्णिम दिन है । जेल के दौरान जो सपना देखा था कि कभी अपनी सरकार बने , परेशान होते थे ,चुनाव लड़ते थे जमानत भी जब्त होती थी, हारने के बाद भी जब्त जमा कराने वाले से भी मिठाई खाते थे । क्योंकि उस समय लड़ाई सीट के लिए नही देश के लिए होती थी । इस बात को हमेशा सभी को याद रखना चाहिए । वक़्त नही नही लगता वक्त बदलने में इस लिए हमेशा सावधानी हमेशा रखे । हमेशा लोगों के काम करे व उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.