वंशिता ठाकुर ने CBSE में 95.4 अंक लेकर किया सोलन का नाम रोशन
सोलन-सी.बी.एस.ई. की जमा दो की परीक्षा में जिला सोलन की वंशिता ठाकुर ने 95.4 प्रतिशत अंक लेकर जिला सोलन का नाम रोशन किया है। विज्ञान संकाय में शिक्षारत वंशिता ठाकुर ने केमिस्ट्री में 95, फिजिक्स में 95, गणित
में 95, अंग्रेजी विषय में 99 तथा शारीरिक शिक्षा विषय में 93 अंक हासिल किए हैं। सोलन जिला के नवज्योति सेंचुरी स्कूल, खरूणी की छात्रा वंशिता ठाकुर जिला चंबा के बकलोह क्षेत्र की रहने वाली है। वंशिता को जैसे ही परीक्षा परिणाम पता चला तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। वंशिता का कहना है
कि उसे बहुत अच्छा लग रहा है तथा इस सफलता का श्रेय वह अपने अध्यापकों व माता-पिता को देती है। वह आई.आई.टी. में प्रवेश लेकर कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहती है। वंशिता के पिता राकेश कुमार हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन में अधीक्षण अभियंता के पद पर सेवाएं दे रहे
हैं जबकि उनकी माता आरती ठाकुर स्कूल लेक्चरर हैं। वंशिता इससे पूर्व दसवीं कक्षा में भी 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर चुकी है।