लो जी अब मुख्यमंत्री ने भी बना दिया विक्ट्री साईन सोलन जिला परिषद के सदस्य
सोलन में भाजपा की जिला परिषद बनना तय
मुख्यमंत्री से भी मिले 11 जिप सदस्य
सोलन में भाजपा की जिला परिषद बनना तय हो गया है। भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल के बाद सोलन के 11नवनिर्वाचित जिप सदस्यों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मुलाकात की और सबने विक्ट्री का निशान दिखाते हुए एक फोटो भी खिंचवाई। मुख्यमंत्री के साथ सोलन के 11 जिला परिषद सदस्यों के साथ खड़े होने से साबित हो गया है कि पार्टी ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए जरूरी बहुमत जुटा लिया है। सोलन में जिला परिषद बनाने का पूरा श्रेय प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल को जाता है जिनकी कारगर रणनीति के कारण यह सम्भव हुआ है। वे अमरसिंह ठाकुर व आशा परिहार के दवाब के आगे नही झुके और उनको अपनी रणनीति से दूर ही रखा।
अब इन दोनों वरिष्ठ नेता व नेत्री के पास भाजपा की और से बनाए जाने वाले अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का समर्थन करने के अलावा अब कोई विकल्प नही बचा है। यदि ऐसा नही करते है तो अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो सकती है। भाजपा ने इस तरह से कांग्रेस व निर्दलियों की एकता में सेंध लगा दी है।