लोगों को रुलाने लगी प्याज की कीमत, एक महीने में ही आया भारी उछाल
एक समय में गरीबों का भोजन कहलाने वाले प्याज ने फिर से लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है। प्याज के रिटेल दाम लगातार बढ़ रहे हैं। प्याज के दाम में एक महीने में 75 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। खुदरा दाम 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। दिल्ली से लेकर हिमाचल में प्याज के दाम 40 रुपए किलों पहुँच गया है। केंद्र सरकार ने दखल न दिया तो परचून मार्कीट में प्याज थोक में 50 रुपए प्रति किलो व परचून में 80 रुपए प्रति किलो से भी ऊपर पहुंच सकता है। प्याज के दाम में तेजी का कारण फसल का खराब होना और आवक में कमी बताए जा रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश जैसे प्याज उत्पादक राज्यों में बारिश की वजह से फसल खराब हो रही हैं। भारत में प्याज की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर में प्याज के दामों में 10 रुपये तक कि बढ़ोत्तरी हो चुकी है। अभी नई फसल को आने में 2 महीनें से भी ज्यादा का वक्त है ऐसे में सरकान ने प्याज के स्टॉक को मार्केट में उतारने के आदेश दिए हैं। प्याज की कीमतों में बढ़ोत्तरी के अनुमान के कारण सरकार ने पहले ही लगभग 50 हजार टन प्याज को स्टॉक में रख लिया था। फिलहाल अभी यह सरकार पर ही निर्भर करेगा कि इस कंडीशन को किस प्रकार से संभालती है।