लोगों को योग करने का संदेश दे रहे अजय शर्मा और निधि

Spread the love

जिला हमीरपुर में योग को नई पहचान देने और योग के प्रति लोगों, युवाओं और विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित करने के क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान धारक रबर डॉल निधि डोगरा और प्रवक्ता अजय शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान हैं। योग में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर चुके दोनों के नाम आधा दर्जकर विश्व कीर्तिमान हैं। अजय शर्मा पेशे से प्रवक्ता हैं और उनको बचपन से ही योग में रुचि है। पिछले 20 सालों से शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं बतौर शिक्षक देते हुए अजय शर्मा योग भी सिखा रहे हैं। 

अजय शर्मा, निधि डोगरा। 

अजय शर्मा को फाइव स्टार सोसायटी ने प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया है। अजय शर्मा ने अखिल भारतीय सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में 6132 आसन लगाकर 511 बार सूर्य नमस्कार 120 मिनट में कर गोल्ड मेडल जीता है। उन्हें राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सम्मानित भी किया है। अखिल भारतीय योग महासंघ ने उन्हें हिमाचल का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। वहीं गांव खियूंद की रबर डॉल के नाम से मशहूर 13 वर्षीय निधि डोगरा ने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है।


उन्होंने प्राणावासना योग कर वर्ष 2020 में पहला रिकॉर्ड बनाया। उन्हें राज्यपाल भी सम्मानित कर चुके हैं। उन्हें वर्ष 2021 में देवभूमि हिम कला मंच का राज्य संयोजक भी नियुक्त किया गया है। निधि वर्तमान में कक्षा सातवीं में पढ़ रही हैं। एबीबाईएम योग वर्ल्ड बुक के सीईओ राकेश भारद्वाज ने हिमाचल प्रदेश में योग का प्रचार प्रसार करने के लिए निधि डोगरा की उपलब्धियों को देखते हुए उसे हिमाचल प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक