लैंडस्लाइड से चंडीगढ़-मनाली NH बंद, चपेट में आई निजी बस बाल-बाल बचे चालक-परिचालक
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे औट के समीप लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गया है। मंडी पुलिस ने इस संदर्भ में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी शेयर कर लोगों से संभलकर यात्रा करने की अपील की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह औट के साथ लगते शनि मंदिर के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आकर हाईवे पर गिर गया। इस कारण हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है।हालांकि यहां फोरलेन निर्माण में जुटी एफकॉन्स कंपनी की मशीनरी को तुरंत प्रभाव से मौके पर बुलाकर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार थोड़ा मलबा हटाकर छोटे वाहनों को निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया है। लेकिन अभी भी दोनों तरफ लंबा जाम लगा हुआ है और मलबा हटाने के बाद ही यातायात को पूरी तरह से बहाल किया जा सकेगा।
एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि मलबा हटाने का कार्य जारी है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण इस कार्य में समय लग रहा है। क्योंकि बारिश का मौसम जारी है ऐसे में लोगों से यही आह्वान है कि वे बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही यात्रा करें। यदि कहीं सड़क बंद है तो फिर वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
बस भी हुई दुर्घटना का शिकार
मिली जानकारी के अनुसार सुबह 6.50 बजे एक नीजि बस न्यू प्रेम (HP 63D-5511) पनारसा के पास दुर्घटना का शिकार हुई है। बस सड़क किनारे पलटी है, लेकिन इसके पलटने को लेकर सही जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। हादसे में बस चालक जसवंत सिंह और परिचालक अंकुश को चोटें आईं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए सीएचसी नगवांई (CHC नगवांई) ले जाया गया।
ऐसा बताया जा रहा है कि पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर इस बस पर आ गिरा, जिस कारण यह पलट गई। लेकिन गनीमत यह रही कि बस सड़क किनारे ही पलटी, जबकि नीचे ब्यास नदी के पास जाकर नहीं पहुंची। बस मनाली से पठानकोट की ओर जा रही थी। बस में चालक और परिचालक के अलावा दो अन्य व्यक्ति सवार थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।