लेह जाना है तो रखें ध्यान, बारालाचा में बर्फबारी
अगर आप लेह जा रहे है तो आपको खूबसूरत नजारों के साथ बर्फ का भी लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा । धीरे धीरे मौसम करवट लेने लगा है व ऊपरी क्षेत्रों में कभी कबार बर्फ भी पड़ रही है ।
कुछ दिन पहले रोहतांग में भी बर्फ पड़ीं थी और अब बारालाचा को बर्फ ने अपने आगोश में लिया है ।

बारालाचा दर्रा हिमालय का एक प्रमुख दर्रा हैं। यह मनाली और लेह को सड़क परिवहन से जोड़ता है।



