अगर आप लेह जा रहे है तो आपको खूबसूरत नजारों के साथ बर्फ का भी लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा । धीरे धीरे मौसम करवट लेने लगा है व ऊपरी क्षेत्रों में कभी कबार बर्फ भी पड़ रही है ।
कुछ दिन पहले रोहतांग में भी बर्फ पड़ीं थी और अब बारालाचा को बर्फ ने अपने आगोश में लिया है ।
बारालाचा दर्राहिमालयका एक प्रमुख दर्रा हैं। यहमनालीऔरलेह को सड़क परिवहन से जोड़ता है।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.