लुधियाना का युवक बाइक से चिंतपूर्णी पहुँच गया, बताया नहीं हुई नाकों पर पूछताछ
हिमाचल में जगह-जगह पुलिसकर्मी नाके पर तैनात है, बावजूद इसके बाहरी राज्यों से हिमाचल में प्रवेश कर रहे हैं। चिंतपूर्णी में एक युवक लुधियाना से बाइक पर सवार होकर चिंतपूर्णी में पहुंच गया। टैगोर नगर, हेबोबाल, लुधियाना का रहने वाला युवक दिनेश बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे मंदिर के मुख्य गेट के सामने खड़ा था तो इसकी सूचना पुजारियों ने पुलिस को दी। उक्त युवक मंदिर के अंदर जाना चाहता था परंतु वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे मंदिर के अंदर घुसने नहीं दिया। जांच अधिकारी विचित्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। युवक दिनेश ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वह रात साढ़े ग्यारह बजे लुधियाना से चला था। इस दौरान पुलिस के नाकों पर उससे कोई पूछताछ नहीं की गई और वह आराम से चिंतपूर्णी में सुबह साढ़े पांच बजे पहुंच गया। युवक के बिना किसी परमिशन के चिंतपूर्णी पहुँचना प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही साबित हुई है।