लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ अभियान को लेकर बैठक आयोजित
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण चंबा अमित मेहरा ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ समुदाय के नेतृत्व में राष्ट्रीय अभियान के तहत जागरूकता गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित बनाएं। यह निर्देश आज उन्होंने डीआरडीए सभागार में अभियान को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि यह अभियान चार सप्ताह तक आयोजित किया जाएगा जिसमें लिंग आधारित भेदभाव में बदलाव के लिए मुख्यत: चार घटक जिसमें लिंग आधारित हिंसा की समझ और पहचान,आवाज उठाना, लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ समर्थन मांगना व एकजुटता दिखाना तथा लिंग आधारित हिंसा से संघर्षशील व्यक्ति का समर्थन करना शामिल है। उन्होंने कहा कि लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ सामुदायिक नेतृत्व के अंतर्गत वार्षिक राष्ट्रीय अभियान नई चेतना को लांच किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में सामुदायिक संस्थान, ग्रामीण समुदाय ,पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वयं सहायता समूहों की भूमिका अहम है।








