लाहौल-स्पीति में शासन और प्रशासन की कमान महिलाओं के हाथ, बना पहला जिला
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति प्रदेश का ऐसा पहला जिला होगा, जहां शासन और प्रशासन की कमान महिलाओं के हाथ में होगी। जिला में जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक और पुलिस की कमान नारी शक्ति के हाथों में है। अभी तक लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा के साथ यहां जिला परिषद अध्यक्ष पद पर बीना देवी विराजमान हैं। इसके साथ एसपी के पद पर इल्मा अफरोज तैनात हैं। अब उपायुक्त के पद पर किरण भडाना के आदेश हुए हैं। ऐसे में अब जिला में पुलिस, प्रशासन और शासन के रूप में जिला की बागडोर महिला के हाथ में है। जानकारों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब जिला की कमान पूरी तरह से महिलाओं के हाथ में आई है। शायद जिला प्रदेश का ऐसा पहला जिला होगा, जिसमें शासन-प्रशासन के रूप में जिला की बागडोर महिलाओं के हाथ में होगी।गौरतलब है कि स्पीति उपमंडल काजा में भी महिला एचएएस अधिकारी शिखा एसडीएम पद के साथ एडीसी काजा का पदभार संभाल रही हैं। जबकि दो दिन पहले ही सरकार ने आकांशा शर्मा को बतौर एसडीएम केलांग भेजा है। जबकि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में उपायुक्त के पद पर भी पहली बार महिला उपायुक्त मिली है।
राजनीतिक से विकास और कानून व्यवस्था तक
राजनीतिक दृष्टि से जहां विधायक के तौर पर जिला के विकास के लिए विधायक अनुराधा और जिला परिषद अध्यक्ष बीना देवी के हाथ में बागडोर होगी। वहीं प्रशासनिक तौर पर उपायुक्त किरण भडाना और कानूनी व्यवस्था बनाने का जिम्मा एसपी इल्मा अफरोज के हाथ होगा। लिहाजा घाटी में अब चूल्हे-चौके से लेकर शासन-प्रशासन तक महिलाओं की धमक होगी।