लाहौल-स्पीति में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक हुई ताजा बर्फबारी से पूरी घाटी बर्फ की सफेर चादर में लिपट गई है। सड़कों पर भी बर्फ बिछने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले पांच दिनों से घाटी में बर्फबारी और बारिश का दौर चल रहा है। उधर, राज्य के कई अन्य जिलों में बारिश दर्ज की गई है। शिमला में भी माैसम खराब बना हुआ है।