Third Eye Today News

लाहौल-स्पीति में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक हुई ताजा बर्फबारी से पूरी घाटी बर्फ की सफेर चादर में लिपट गई है। सड़कों पर भी बर्फ बिछने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले पांच दिनों से घाटी में बर्फबारी और बारिश का दौर चल रहा है। उधर, राज्य के कई अन्य जिलों में बारिश दर्ज की गई है। शिमला में भी माैसम खराब बना हुआ है।

बंगाणा क्षेत्र में बारिश के साथ हल्की ओलावृष्टि, किसानों की चिंता बढ़ी
वहीं जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र में सोमवार सुबह से ही तेज बारिश तथा हल्की ओलावृष्टि होने पर किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं। किसान इस समय गेहूं की फसल को समेटने में लगे हुए हैं, लेकिन मौसम की बेरुखी से किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों ने गेहूं की फसल काटकर खेतों में रखी हुई है। यदि इसी तरह से लगातार बारिश होती रही तो फसल खेतों में ही खराब हो जाएगी। स्कूली बच्चों को भी हल्की बारिश में स्कूल पहुंचना पड़ा।

इतने दिन खराब रहेगा माैसम
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 21 अप्रैल को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना जिले के लिए अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि सोलन, सिरमाैर, किन्नाैर व लाहाैल-स्पीति के लिए येलो अलर्ट है। 22 और 24 से 27 अप्रैल के बीच ऊंचे पहाड़ी और आसपास के मध्य पहाड़ी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम में यह बदलाव आएगा।

कहां कितनी बारिश
बीते 24 घंटों के दाैरान पूह में 48.2, सलूणी 40.4, कोठी 35.4, कल्पा 34.8, सांगला 31.6, रिकांगपिओ 27.5, बिलासपुर 20.2, मूरंग 20.0, घाघस 18.8, अघार 18.2, मनाली 18.0, रामपुर 15.2, रोहड़ू और सराहन 15.0, करसोग 14.1, नारकंडा और स्लापड़ 13.5, निचार 12.4, नयनादेवी 12.2, बैजनाथ 11.0 व मालरांव में 10.0 मिलीमीटर बारिश हुई।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 13.0, सुंदरनगर 16.0, भुंतर 13.0, कल्पा 2.8, धर्मशाला 13.9, ऊना 18.0, नाहन 18.1, केलांग 0.1, पालमपुर 15.0, सोलन 15.5, मनाली 7.5, कांगड़ा 19.5, मंडी 17.7, बिलासपुर 18.5, हमीरपुर 18.3, चंबा 13.2, कुफरी 8.9, कुकुमसेरी 0.6, नारकंडा 5.0, रिकांगपिओ 5.5, सेऊबाग 10.0, बरठीं 17.3, कसाैली 19.7, पांवटा साहिब 26.0, सराहन 9.7, ताबो 1.6 व बजाैरा में 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले 4-5 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। वहीं राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक