लाहौल-स्पीती : स्पीति की पिन घाटी में बादल फटने से एक महिला पानी में बह गई है। लगभग 5 बजे पिन वैली के सगनम गांव में बादल फटने से बाढ़ आ गई। एक गाड़ी के भी बहाव में बहने की खबर है। महिला की पहचान हिसे जंगमो पत्नी पदमा दोरजे गांव सगनम के रूप में हुई है। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन की अगुवाई में एसडीएम, नायब तहसीलदार और भातिसीपु बल 17वीं वाहिनी की एक टुकड़ी, पुलिस की एक टुकड़ी और एक एम्बुलैंस बचाव कार्य हेतु सगनम के लिए रवाना हो गए हैं।
Post Views: 100