Third Eye Today News

लाहौल के रिहायशी इलाकों में भारी हिमपात, प्रदेश के कई भागों में दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुककर बर्फबारी का दाैर जारी है। वहीं शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। लाहौल-स्पीति जिले में मंगलवार देर शाम से बर्फबारी का सिलसिला जारी है। लाहौल के रिहायशी इलाकों में भारी बर्फबारी की सूचना है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रोहतांग दर्रा में 75, कोकसर45, अटल टनल नॉर्थ पोर्टल 45, साउथ पोर्टल 40, केलांग 30 व उदयपुर में 25 से 30 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है। बर्फबारी लगातार जारी है। इससे जनजातीय क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गए हैं।

भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार लगातार 4 मार्च तक हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 26, 27 और 28 फरवरी को कुछ स्थानों पर भारी बारिश-बर्फबारी हो सकती है। इस अविध के दाैरान लाहौल-स्पीति, किन्नौर सहित कांगड़ा, चंबा, शिमला, कुल्लू, मंडी और सिरमौर जिलों के ऊंचे इलाकों में कई स्थानों पर हल्की और कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है।  27 व 28 फरवरी के दौरान चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 26 से 28 फरवरी के दाैरान ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर,शिमला, सोलन, सिरमाैर, किन्नाैर व लाहाैल-स्पीति में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट है। 1 मार्च को राज्य के कई स्थानों पर और 2 मार्च को एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 3 व 4 मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

 

भरमौर की ऊंची चोटियों पर एक फुट से अधिक बर्फबारी
जिला चंबा के पांगी और भरमौर की ऊपरी चोटियों में एक फुट से अधिक बर्फबारी हुई है।  निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश का क्रम जारी है। बारिश और बर्फबारी से पांगी समेत जिला के 25 मार्गों पर यातायात ठप है। बर्फबारी के बाद फिसलन बढ़ने से बस सेवाएं भी पांगी के समस्त रूटों पर बंद हैं। इसके अलावा जिला में 100 ट्रांसफार्मर बंद होने से बिजली आपूर्ति बाधित है। बर्फबारी-बारिश के बाद पटरी से उतरी सेवाओं को सुचारू करने में विभागीय टीमें और मशीनरी जुट गई हैं।

कहां कितना बारिश-बर्फबारी
बीती रात को जोत में 59.4, मनाली 30.0, सेऊबाग 25.2, सराहन 22.5, भुंतर 21.8, रामपुर 13.6, जोगिंदरनगर 12.0, धर्मशाला 11.6, चंबा 11.0, डलहौजी 10.0, पालमपुर 9.0, गोहर 7.0 व मंडी में मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं कुकुमसेरी में 41.0, कल्पा  13.8, केलांग 12.0, खदराला 10 व सांगला में 3.5 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 7.4, सुंदरनगर 11.1, भुंतर 8.0, कल्पा 0.4, धर्मशाला 4.4, ऊना 10.2, नाहन 10.1, केलांग -3.6, पालमपुर 8.0, सोलन 8.0, मनाली 2.1, बिलासपुर 13.9, मंडी 11.8, कांगड़ा 13.0, चंबा 10.8, डलहाैजी 7.9, कुकुमसेरी -0.5, भरमाैर 9.9, सेऊबाग 5.5, पांवटा साहिब 14.0, सराहन 0.8 व ताबो में -2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक