लाहुल में बर्फ में फंसी 1000 गाडिय़ां

Spread the love

अटल टनल रोहतांग के साउथ और नोर्थ पोर्टल के पास सोमवार को ताजा हिमपात हुआ। हिमपात होने के कारण लाहुल की दीदार करने करने पर्यटकों को बर्फ की दुश्वारियों से गुजरना पड़ा। बर्फ में 1000 के करीब वाहन फंसे थे। इनमें छह हजार से अधिक पर्यटक थे। खबर लिखे जाने तक 3500 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया था। जब पर्यटकों और वाहनों को रेस्क्यू करने का अभियान रात तक जारी था। जैसे ही पर्यटक वाहन लाहुल से अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल के पास पहुंचे तो यहां पर बर्फ के बीच वाहन स्किड होने लगे। जिला पुलिस कुल्लू की टीम ने मुस्तैदी के साथ बर्फ के फाहों के बीच सोमवार रात तक कड़ी मशक्त के साथ पर्यटकों को रेस्क्यू करने का कार्य जारी रखा है। बता दें कि सोमवार को अटल टनल रोहतांग सहित लाहुल के विभिन्न क्षेत्रों में भारी हिमपात हुआ है। सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम ने अटल टनल रोहतांग धुंधी पहुंचे। डीएसपी मनाली के नेतृत्व में पुलिस बचाव दल वाहनों को निकाला।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि वाहन अचानक हुई भारी बर्फबारी के चलते फंस गए थे। फंसे हुए वाहनों को कड़ाके की ठंड में निकालने का कार्य जारी रखा। धुंधी क्षेत्र में सात इंच ताजा बर्फबारी हुई है। ताजा बर्फबारी के कारण 1000 से अधिक वाहन फंसे थे। इनमें छह हजार पर्यटक और अन्य लोग एटीआर के साउथ पोर्टल के पास फंस गए, जिनमें से 600 वाहनों को सुरक्षित बचा लिया गया। इनमें 3500 पर्यटक थे और सुरक्षित रेस्क्यू किया था। शेष वाहन और लोगों को रेस्क्यू करने के लिए पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन रात तक जारी रहा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक