लायन्स क्लब सोलन में कर्नल संजय शान्डिल का भव्य स्वागत
लायन्स क्लब सोलन परिवार ने कर्नल संजय शान्डिल का संगठन की सदस्यता ग्रहण करने पर भव्य स्वागत किया। 42 वर्षों से सेवा और सामाजिक कार्यों में अग्रणी इस प्रतिष्ठित क्लब को अब कर्नल शान्डिल के अनुभव, नेतृत्व कौशल और विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य और डिस्ट्रिक्ट 321A2 के पीआरओ लायन कमल विग ने कहा, “लायन्स क्लब सोलन समाज सेवा, जागरूकता और विभिन्न सामाजिक कार्यों में संलग्न रहा है। कर्नल संजय शान्डिल का हमारे क्लब से जुड़ना हमारे लिए गर्व की बात है। उनके मार्गदर्शन और सहयोग से क्लब को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में सहायता मिलेगी।”लायन्स क्लब सोलन के अन्य सदस्यों ने भी कर्नल शान्डिल के क्लब में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। क्लब ने आशा जताई कि उनके अनुभव और नेतृत्व से सामाजिक कार्यों को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सकेगा।