लायनस क्लब सोलन वैली द्वारा बाल दिवस का आयोजन

Spread the love

लायनस क्लब सोलन वैली द्वारा 14 नवम्बर  को बाल दिवस का आयोजन सोलन के राजकीय मिडिल पाठशाला शामती में किया गया । इस उपलक्ष पर लायनस क्लब सोलन वैली के प्रधान लायन विनीत राय सूद ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर   विद्यालय मे लायनस क्लब सोलन वैली द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता व बच्चों के  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया तथा इन प्रतियोगिताओ मे प्रथम, द्वितय व त्रितया स्थान हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए ।

 इस अवसर पर लायनस क्लब सोलन वैली के प्रधान लायन विनीत राय सूद ने विद्यार्थियों को बाल दिवस कि बधाई दी और  विद्यार्थियों को पढ़ाई में बढ़-चढ़ कर भाग लेने व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस उपलक्ष में लायनस क्लब सोलन वैली द्वारा स्कूल  के सभी बालक-बालिकाओं व अध्यापकों को केले,जूस व बिस्कुट वितरित किए गए । इस अवसर पर लायनस क्लब सोलन वैली के प्रधान लायन विनीत राय सूद, सचिव लायन शक्ति अवस्थी, लायन सुमित डाँग (ZC), लायन रविंदर गाँधी,  प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन गुरचरण सिंह, लायन नवीन गुप्ता व लायन डा० ए० के ० सिंह उपस्थित थे । अंत में स्कूल के प्रधानचर्या ने लायनस क्लब सोलन वैली के सभी सदस्यों का इस पुण्य कार्य के लिए धन्यवाद  किया ।

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक