लाइव शो में कबूली गर्लफ्रेंड की हत्या की बात, पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ में एक शख्स नए साल के जश्न (New Year Celebration) मनाने के लिए गर्लफ्रेंड को होटल ले गया। लेकिन वहाँ किसी तीसरे पर्सन को लेकर दोनों में बहस हो गई और युवक ने गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। 15 दिन गायब रहने के बाद आरोपी खुद सामने आया। एक न्यूज चैनल पर लाइव इंटरव्यू में अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे स्टूडियो से गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि शख्स इससे पहले भी एक प्रेमिकाओं को शक के चलते मार चुका है। टेलीविजन कार्यक्रम में 31 वर्षीय आरोपी, मनिंदर सिंह, जो एक कैब ड्राइवर है, ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या की बात कबूल कर ली। उसने नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक होटल में 27 वर्षीय नर्स सरबजीत कौर की हत्या की थी। पूर्व में हत्या के मामले में दोषी और इन दिनों जमानत पर बाहर सिंह ने 2010 में करनाल में किए गए अपने अपराध को भी स्वीकार कर लिया। मनिंदर ने समाचार चैनल को बताया, “मैंने उसे (सरबजीत कौर) मार डाला, क्योंकि उसका अपनी भाभी के भाई के साथ प्रेम संबंध था।” पुलिस के मुताबिक, पुलिस से बचने के लिए मनिंदर ने अपना लुक भी बदल लिया था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया है। और IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत केस भी दर्ज कर लिया है।


