लद्दाख में एलएसी के पास पकड़ा गया चीनी सैनिक
लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव के बीच पूर्वी लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में चीन के एक सैनिक को पकड़ा गया है। पूछताछ के बाद चीनी सैनिक को चीन वापस भेज दिया गया है। सूत्रों की मानें तो हिरासत में लिया गया चीनी सैनिक कॉरपोरल रैंक पर है। उसके पास से सिविल और मिलिट्री दस्तावेज भी भारतीय सेना की हिरासत में आए पीएलए सैनिक की पहचान कॉर्पोरल वांग या लांग के रूप में हुई है। वह शांगजी इलाके का रहना वाला है। वह 19 अक्टूबर 2020 को पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में भटक गया था। हिरासत में लेने के बाद पीएलए सैनिक को अत्यधिक ऊंचाई और कठोर जलवायु परिस्थितियों से बचाने के लिए ऑक्सीजन, खाना और गर्म कपड़े सहित चिकित्सा सहायता दी गई।
भारतीय सेना के जवानों ने आज सुबह चीनी सैनिक को हिरासत में ले लिया था. उसके पूछताछ की गई। उससे भारतीय सीमा क्षेत्र में आने की वजह पूछी गई। जांच एजेंसियों की ओर से जासूसी मिशन के एंगल से भी मामले की पड़ताल की गई। बाद में सभी औपचारिक जरूरी कार्रवाई करने के बाद चीनी सैनिक को चीन वापस भेज दिया गया है।