लता मंगेशकर की तबीयत हुई खराब, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती

स्वर कोकिला व बॉलीवुड गायिका लता मंगेशकर की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्हें इंटेसिव केयर यूनिट (ICU) में रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक, लता मंगेशकर का अस्पताल के सीनियर मेडिकल एडवाइजर डॉ. फारूक ई उदवाडिया की निगरानी में इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।



