लखनऊ में रेस्टोरेंट के अंदर घुसे बदमाश, रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी को मा.री गो.ली
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी को बदमाशों ने गोली मार दी. उनके रेस्टोरेंट में घुसकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. सूचना पर पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक रिटायर्ड एयर फोर्स अधिकारी को बदमाशों ने सरेआम गोली मार दी. रिटायर्ड एयर फोर्स अधिकारी अवधेश कुमार पाठक अपनी पत्नी के साथ शॉपिंग स्क्वायर में रेस्टोरेंट का संचालन करते हैं. रेस्टोरेंट में घुसकर बेखौफ बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. फिर वहां से भाग गए. हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया पहुंचाया गया.मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का का है. सूचना पर पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एयरफोर्स से रिटायर्ड अवधेश कुमार पाठक (60) को गोली मारी गई है. पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया. प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि घटनास्थल की जांच की जा रही है. जांच-पड़ताल और CCTV फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने बताया- सुशांत गोल्फ सिटी में अवधेश अपनी पत्नी के साथ रेस्टोरेंट चलाते हैं. हमलावर रेस्टोरेंट में घुसे और अचानक फायरिंग कर दी, जिसमें अवधेश कुमार पाठक गंभीर रूप से घायल हो गए. डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे की घटना है.
घायल अवधेश संतकबीरनगर रहने वाले हैं. मौके पर पहुंची पुलिस टीम उन्हें तत्काल मेदांता अस्पताल लेकर गई, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है.
![]()
