लंबित कार्यो को पूरा करने में रखी जाए विशेष प्राथमिकता-उपायुक्त अपूर्व देवगन
विकासात्मक योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित…उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा को लेकर आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया । विकासात्मक योजनाओं के कार्यान्वयन में तीव्रता लाने के लिए अंतर विभागीय समन्वय की आवश्यकता पर जोर देते हुए उपायुक्त ने लंबित कार्यों को पूरा करने में विशेष प्राथमिकता रखने के निर्देश जारी किए । उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि विभाग वार उपलब्ध करवाए गए बजट के आधार पर कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाए जाएं ।
ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने भवन निर्माण से संबंधित कार्यों में भूकंप रोधी तकनीक प्रयोग करने के निर्देश दिए । उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विभिन्न विभागीय विकासात्मक योजनाओं को कन्वर्जेंस के माध्यम से कार्यान्वित करने व योजनाओं को अपेक्षा के अनुरूप व्यवहारिक रूप देने के लिए एक निश्चित समय अवधि के भीतर कार्यालय स्तर पर समीक्षा बैठक का आयोजन करना सुनिश्चित बनाया जाए । उन्होंने सभी कार्यालयध्यक्षों से वन अधिकार अधिनियम के तहत स्वीकृति के लिए भेजे गए मामलों की विभागवार सूची उपलब्ध करवाने को कहा ।

