रोहडू के बढियारा (जांगला) में अग्निकांड में पांच कमरे का मकान जलकर खाक हो गया। इसकी जानकारी विक्रमादित्य ने अपनी फेसबुक पर दी । उन्होंने प्रशासन से निवेदन किया पीड़ित परिवार को हर संभब सहायता प्रदान की जाए ।
उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा कि एक बार लाक्डाउन खतम हो जाएगा , हम विधान सभा में आवाज़ रखेंगे की ग्रामीण क्षेत्रों में घरों का बीमा करवाना अनिवार्य हों जिसमें सालाना किश्त में कुछ योगदान सरकार का भी हों।
पीड़ित परिवार को 10-15 हज़ार सरकार से मिल भी जाए पर वह कोई हल नहीं हैं , बीमा करवाना ही इसका हल हैं ।
अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.