रोहित ठाकुर बने भाजयुमो कसौली मण्डल महामंत्री
भाजपा युवा मोर्चा कसौली मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। जिसमें रोहित ठाकुर को महामंत्री का पद सौंपा गया है। महामंत्री बनने पर रोहित ठाकुर ने प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व व कसौली के विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ राजीव सहजल, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, जिला महामंत्री भूपेन्द्र ठाकुर, कसौली मण्डल अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, मण्डल अध्यक्ष(भाजयुमो)वरुण शर्मा और सुंदरम, मदन मोहन मेहता सहित आँय कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। रोहित ठाकुर ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है उस विश्वास को कायम रखते हुए पूरी ईमानदारी से संगठन की सेवा करेंगे और मण्डल को मजबूत करने की कोशिश करेंगे।


