रोहतांग के समीप ऑल्टो कार खाई में गिरी, चार की मौके पर ही मौ..त
रोहतांग सड़क मार्ग पर राहनीनाला के समीप एक ऑल्टो कार नंबर HP 01 K-7850 गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार एक होटल का स्टाफ रोहतांग दर्रे की तरफ जा रहा था, लेकिन राहनीनाला के पास सभी हादसे का शिकार हो गए। मनाली थाना से पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। घायल को अस्पताल लाया जा रहा है। जबकि खाई दुर्घटना में मारे गए लोगों को निकलने के लिए पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। सभी पर्यटक बताए जा रहे हैं। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम मौके को रवाना हो गई है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हुई है।