रोहड़ू पुलिस ने गुच्छी की खेप के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बलेरो में सवार होकर गुच्छी ले जा रहे थे। पुलिस ने बीती रात को मैंहदली के पास नाका लगाकर बलेरो को जांच के लिए रोका और तलाशी के दौरान 29.600 किलो गुच्छी बरामद की। आरोपियों के पास गुच्छी को ले जाने का परमिट नहीं था।
