रोहड़ू : खाई में गिरने से बाल-बाल बची 50 यात्रियों से भरी HRTC बस
भारी बरसात के चलते सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामले में रोहड़ू के कशैणी कैंची पर एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह कशैणी कैंची के पास बस की ब्रेक फेल हो गई व बस खाई में जाने से बच गई। बस सड़क के एकदम सिरे पर खाई में जाने से बची।

