Third Eye Today News

रोटरी सोलन ने प्राथमिक फ‌र्स्ट एड प्रशिक्षण शिविर लगाया

Spread the love
रोटरी सोलन ने एमएमयू  सोलन  के  साथ मिलकर   संस्कृत कॉलेज सोलन के एनएसएस के बच्चों को प्राथमिक फ‌र्स्ट एड का प्रशिक्षण देने के लिए  ट्रेनिग कैंप आयोजित किया गया। इसमें एमएमयू  सोलन  के प्लास्टिक सर्जन  डॉ संजीव उप्पल  ने युवाओं को प्राथमिक सहायता के गुर दिए।
रोटरी के प्रधान अनिल चौहन ने बताया कि   प्राथमिक फ‌र्स्ट एड का प्रशिक्षण मैं  शिक्षार्थियों को अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास अभियान, फ‌र्स्ट एड का महत्व, घायलों को संभालने, बनावटी सांस देने, सीपीआर, जलने व झुलसने, जहरीले सांपों के डसने, मिर्गी दौरों, गर्मी-लू या करंट लगने, डूबने व पागल कुतों के काटने आदि पर दी जाने वाली प्राथमिक सहायता के ढंग तरीकों की मौखिक और प्रैक्टिकल ट्रेनिग करवाई।
डॉ संजीव उप्पल ने  युवाओं का इम्तिहान लिया व अपील की कि जरूरत पड़ने पर फ‌र्स्ट एड देकर किसी का अनमोल जीवन भी बचाया जाए। और शिक्षार्थियों को अपील की कि फ‌र्स्ट एड की यह जानकारी औरों के साथ भी सांझा की जाए, ताकि किसी की समय रहते मदद की जा सके। दुर्घटनाओं के दौरान समय पर फ‌र्स्ट एड प्रदान करके हम पीड़ितों का जीवन बचा सकते हैं। ट्रेनिग कैंप मैं  एमएमयू अस्पताल से पहुंचे डा. पुनीत तिवारी ने  छात्राओं को कहा कि हमें सीखने के भाव को सदैव जागृत रखना चाहिए। और बताया कि विभिन्न प्रकार की व्याधियों व दुर्घटनाओं से संबंधित उपचार व प्राथमिक सहायता का परीक्षण दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्राथमिक सहायता व गृह चिकित्सा की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। इसके अभाव या अल्पज्ञान दोनों ही घातक सिद्ध हो सकते हैं
इस मौके पर रोटरी क्लब के रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 जोन 2 अस्सिस्टेंट गवर्नर  मनीष तोमर, जितेंदर भल्ला   सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। शामिल रहे।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक