रोटरी क्लब और इनर विह्वल सोलन सिटी ने रोपे 85 देवदार के पौधे
रोटरी क्लब सोलन सिटी और इनर विह्वल सोलन सिटी ने पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सोलन के कालाघाट, जौनाजी रोड पर अपना वार्षिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान तकरीबन 85 देवदार के पौधे रोपे गए। इनर विह्वल की ओर से प्रधान कंचन जसवाल, नीटा अग्रवाल, मीनू भारती, सुमन बटटू और रोटरी क्लब सोलन सिटी के IPP Rtn.रोहित बटटू, PP Rtn.मधु अग्रवाल, प्रधान Rtn.विवेक भारती, सचिव Rtn.राजीव शर्मा, Rtn.संदीप आनंद, Rtn.कमल यादव, Rtn. गौरव गर्ग, Rtn.देशमित्र, Rtn. Dr.प्रतिश भल्ला, Rtn.रोहित वर्मा, Rtn.सरबजीत सिंह, Rtn. जानू अरोड़ा ओर Rtn.महेश शर्मा उपस्थित रहे।


