“रोटरी क्लब ऑफ छोटी काशी” का गठन, मुनीष सूद बने संस्थापक अध्यक्ष
मंडी में रोटरी के एक और क्लब का गठन हुआ है जिसे ’’रोटरी क्लब ऑफ छोटी काशी’’ का नाम दिया गया है। बीती शाम को मंडी में क्लब के गठन पर समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3070 के गर्वनर डॉ दुष्यंत चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे। मुनीष सूद को क्लब का पहला संस्थापक अध्यक्ष चुना गया। उन्हें डॉ. दुष्यंत और अन्य साथियों ने कॉलर पहनाकर अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा। इसके साथ ही डॉ. दुष्यंत चौधरी रोटरी का चार्टर भी मुनीष सूद के हवाले किया। वहीं सुमन शर्मा को सचिव, राजा सिंह मल्होत्रा को चीफ पैट्रन, रमिंदर कौर को कोषाध्यक्ष, जसपाल सिंह (लक्की) को सरजेंट एट आर्म्स और अखिलेश भारती को क्लब ट्रेनर का दायित्व सौंपा गया है। रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर डॉ. दुष्यंत चौधरी ने नए क्लब को अपनी शुभकामनाएं दी और बेहतरीन काम करने की उम्मीद जताई।
रोटरी क्लब ऑफ छोटी काशी मंडी के नवनियुक्त अध्यक्ष मुनीष सूद ने बताया कि क्लब में बहुत से लोग ऐसे हैं जो पहले से रोटरी के साथ जुड़कर समाजसेवा के कार्यों में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्लब अभी नया जरूर है, लेकिन इसे बुलंदियों पर पहुंचाना है और समाज के उत्थान के लिए बेहतर से बेहतर कार्यों को करना है। इस मौके पर रोटेरियन डॉ. दीप कपूर, डॉ. हेमलता, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. अनुपमा, डॉ. रेणू गुलाटी, राजा सिंह मल्होत्रा, प्रबोध आनंद और सीमा शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।