रेड क्रॉस की मुहिम बिना पढ़ाई, कपड़े-बर्तन, जूते के ना रहे कोई, 2 से 8 अक्तूबर को होगा दान उत्सव मेले का आयोजन
कोई बिना कपड़े के ना रहे, नंगे पांव ना घूमे, बिना बर्तन के खाना ना बना सके, पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई कमी ना आए इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए रेड क्रॉस सोलन ने गरीबों की मदद करने का नायाब तरीका ढूंढा है। पहली बार सोलन की कुछ सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर रेड क्रॉस सोलन दान उत्सव का आयोजन कर रहा है। जिसमें लोगों से जूते, बर्तन, किताबे, समय व् आर्थिक सहायता देने की अपील की गई है। पुराने जिलाधीश कार्यालय में 7 दिवसीय मेले का आयोजन 2 से 8 अक्तूबर को होगा जिसमे 5 अक्तूबर तक सामान एकत्रित किया जाएगा और 7-8 अक्तूबर को उसी स्थान पर जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा।

