रेडी मूवी के छोटे अमर चौधरी की कैंसर से मौत
कॉमेडियन (Comedian) और बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर मोहित बघेल (Mohit Baghel) का 27 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे छोटी उम्र में कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जंग लड़ रहे थे। बाल्यावस्था में हास्य कलाकार स्टेज शो पर धाक जमाने वाले बॉलीवुड की दर्जनों फिल्मों में काम कर चुके मोहित बघेल ने कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज सुबह 11:00 बजे ली आखिरी सांस मथुरा में उनके निज निवास पर हुआ। कड़ी मेहनत और लगन से मोहित बघेल ने छोटे और बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाई थी। छोटे पर्दे पर कॉमेडी शो में झंडा गाड़ने के बाद मोहित ने बॉलीवुड का रुख किया था। सलमान खान और आसिन के साथ भी मोहित काम किया था। उन्होंने रेडी फिल्म में छोटे अमर चौधरी का दमदार किरदार निभाया था। मोहित बघेल के निधन से ब्रजवासियों में शोक की लहर है।