रेखा गुप्ता बनी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री
रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बन गई हैं. रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनी गई हैं. वो पहली बार विधायक बनी चुनी गई हैं. उनका जन्म 19 जुलाई 1974 को हरियाणा के जुलाना में हुआ था. रेखा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है. बाद में मैनेजमेंट एंड आर्ट्स में मास्टर्स किया.
रेखा गुप्ता ने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1993 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की. 1996-1997 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष बनीं. 2007 और 2012 में उत्तरी पीतमपुरा (वार्ड 54) से निगम पार्षद के रूप में चुनी गईं. इसके बाद 2022 में दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर पद के लिए BJP की उम्मीदवार के रूप में नामित की गईं.
रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग से आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार बंडाना कुमारी को 29,595 मतों से हराया था. उन्होंने अपने क्षेत्र में स्विमिंग पूल, जिम, पुस्तकालय और सामुदायिक हॉल जैसी सुविधाओं की स्थापना की है.