रूपयों के बंटवारें को लेकर पुलिस कर्मी व दरोगा में जूतम पैजार
नोएडा : योगी सरकार भ्रष्टाचार पर बेशक नियत्रंण की बात कर रही हो। लेकिन अभी सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी जारी है। इसका नमूना नोएडा के थाना रबूपुरा मेें देखने को मिला। जहाँ अवैध खनन कराने के बदले माफिया से मिले रिश्वत के पैसों के बंटवारे को लेकर दरोगा व सिपाही के बीच जमकर मारपीट हुई। मामला बिगड़ता देख आला अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा तब जाकर कहीं मामला शांत हो पाया । इस मामले से थाना पुलिस के साथ ही आलाधिकारी अंजान बने हुए हैं।
थाना रबूपुरा में तैनात दरोगा को मंगलवार केे दिन शिकायत मिली थी कि उनके बीट में आने वाले गांव में अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। इसकी सूचना पाकर पहुंचे दरोगा ने खनन कर रहे कुछ लोगों को मौके पर रंगेहाथ दबोच लिया। बताया जाता है कि दरोगा ने पकड़े गए खनन माफिया को कार्रवाई का डर दिखाकर उससे मोटी रकम वसूल ली और वहीं पर मामले को रफादफा कर दिया। बाद में इसकी सूचना खनन के आरोपियों ने थाने में तैनात उस सिपाही को दी जो अतिरिक्त कमाई के स्रोतों का हिसाब किताब रखता है।
खनन माफिया भी इसी सिपाही के सरंक्षण में धंधा कर रहा था। इसके बाद सिपाही दरोगा के पास पहुंचा और दोनों के बीच इसको लेकर कहासुनी हो गई। सिपाही दरोगा से भिड़ गया और दोनों के बीच हाथापाई हो गई। पुलिसकर्मियों ने दोनों को शांत कराया। अधिकारियों के आदेश पर जेवर एसीपी रुद्र कुमार मामले को देखने के लिए थाने पहुंचे। उन्होंने सिपाही और दरोगा को फटकार लगाई। बाद में दोनों को समझाया और मामले को रफा.दफा करा दिया। उधर पुलिस घटना में कुछ भी कहने से बच रही है।