रीना ठाकुर के पहाड़ी गाने आए एक बार फिर मार्केट में धूम मचाने को तैयार

राजगढ़ – सिरमौर जिला के राजगढ़ क्षेत्र की रहने वाली रीना ठाकुर ने एक बार फिर पहाड़ी ऑडियो केसेट निकालकर प्रदेश में धूम मचा दी है। प्रदेश की प्रसिद्ध गायक कलाकार रीना ठाकुर ने बताया कि इस बार उन्होंने खनक 2020 ओडियो कैसेट निकली है जिसका विमोचन राजगढ़ एसडीएम द्वारा किया जाना था लेकिन राजगढ़ में 2 कोरोना पॉज़िटिव केस पाए जाने से यह कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। बावजूद इसके रीना ठाकुर व् उनकी पूरी टीम ने फैंसला लिया की इस कोरोना महामारी से न जाने कब तक निजात मिल पाएगी इसलिए पूरी टीम ने खुद ही इस ऑडियो केसेट का शुभारम्भ कर दिया। रीना ठाकुर ने नाटी सुनने वालों से निवेदन किया कि इस नाटी को वह ऑनलाइन यूट्यूब पर “पहाड़ी गाना रिकॉर्ड “पर सुन सकते है। साथ ही बाज़ार में इसकी सीडी भी आ चुकी है। गौरतलब रहे की रीना ठाकुर अभी तक करीब 25 एलबम व कैसेटें निकाल चुकी है। हाल ही में इन्होने जो केसेट निकाली है उस कैसेट में कुल पांच पहाडी नाटियाँ रीना ठाकुर ने गाई है। संगीत प्रसिद्ध संगीतकार सुरेन्द्र नेगी ने दिया, जबकि सुरेन्द्र डांगी ने गीत लिखे है। कैसेट में एक पुरानी नाटी ‘रानिएं प्रागोवे‘ है। जबकि चार नई नाटियाँ ‘तेरी मेरी टीच बोटनों री जोड़ी‘ ‘खाणी थी बोदवे बोरफी‘ व ‘दिन बीते भाईते चिठ्ठी आई ना‘ है।





राजगढ़ – सिरमौर जिला के राजगढ़ क्षेत्र की रहने वाली रीना ठाकुर ने एक बार फिर पहाड़ी ऑडियो केसेट निकालकर प्रदेश में धूम मचा दी है। प्रदेश की प्रसिद्ध गायक कलाकार रीना ठाकुर ने बताया कि इस बार उन्होंने