रिश्वत लेते पकड़े SHO और ASI को मिला पुलिस रिमांड, संपत्ति की होगी जांच

Spread the love

रिश्वत के आरोप में पकड़े गए पुलिस थाना पधर के एसएचओ अशोक कुमार और एएसआई अश्वनी कुमार को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

एसपी विजिलैंस मंडी कुलभूषण वर्मा ने बताया कि रिश्वत के साथ पकड़े गए दोनों पुलिस अधिकारियों से रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी। इसके साथ ही आरोपी एसएचओ व एएसआई की संपत्ति की जांच भी की जाएगी।


उधर, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि विजिलैंस की तरफ से दोनों अधिकारियों को रिश्वत के साथ पकड़ने के आराेप की सूचना मिली है। अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश आज जारी किए जाएंगे।

बता दें कि पधर के थाना प्रभारी के आवास पर विजिलैंस की टीम ने छापेमारी की थी और इस दौरान एचएएसआई सहित शिकायतकर्त्ता से 15000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। जानकारी के अनुसार गवाली गांव के एक व्यक्ति के विरुद्ध पधर थाना में किसी व्यक्ति से पिटाई का मामला दर्ज हुआ है।

थाना प्रभारी उसका निपटारा करने के लिए शिकायतकर्त्ता से कई दिनों से पैसे की डिमांड कर रहा था और मामले में एएसआई थाना प्रभारी को सहयोग कर रहा था।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक