रिजल्ट को लेकर आग बबूला हुए कॉलेज के छात्र, गड़बड़ी के आरोप

Spread the love

जिला ऊना के सीमांत गांव अजौली में स्थित श्री विष्णु सतनाम धर्म (एसवीएसडी) महाविद्यालय भटोली में वीरवार को छात्र छात्राओं ने रिजल्ट को लेकर कॉलेज परिसर के गेट पर जमकर हंगामा कर दिया। कॉलेज स्टूडेंट्स का आरोप है कि पहले जारी किए गए परीक्षा परिणाम में सभी लोग पास थे, लेकिन उसके बाद जो रिजल्ट अपडेट किया गया उसमें कई छात्रों को फेल कर दिया गया है।  उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के चलते छात्र तनाव की स्थिति में पहुंच चुके हैं। इसी बात से आगबबूला हुए कॉलेज छात्रों ने मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रभावित छात्रों ने मांग की है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी कार्यप्रणाली पर सुधार करें। दूसरी तरफ कॉलेज के प्रधानाचार्य का कहना है कि इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को तुरंत सूचित किया गया है जैसे ही विश्वविद्यालय प्रशासन से कोई जवाब आता है, सबके साथ साझा किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम से क्षुब्ध छात्र सड़कों पर उतर आए और उन्होंने कॉलेज पर ताला तक जड़ने की चेतावनी जारी कर दी। छात्रों का आरोप है कि 21 नवंबर को जो रिजल्ट जारी किया गया था उसमें सभी बच्चे पास दर्शाए गए थे, जबकि उसके बाद रिजल्ट को अपडेट करने के नाम पर कई बच्चों को फेल कर दिया गया है।

अब ऐसी परिस्थिति में उन्हें यह नहीं समझ आ रहा कि वह किस कक्षा में बैठे। छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन की कार्यप्रणाली हमेशा संदेहास्पद रही है ऐसे में उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने कहा कि यदि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जल्द इस मसले को हल नहीं किया तो वह न केवल यहां पर लगातार धरना प्रदर्शन करेंगे। बल्कि कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला भी जड़ देंगे।  उधर, कॉलेज के प्रिंसिपल अरविंद शर्मा का कहना है कि इस मसले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखा गया है जैसे ही वहां से कोई जवाब आता है उसे तुरंत सभी छात्र छात्राओं के साथ साझा किया जाएगा।

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक