रासु- मांदर क्षेत्र के दो युवाओं का लेक्चरर इतिहास पद पर चयन क्षेत्र में ख़ुशी की लहर

Spread the love

“रुकावटें आती है सफलता की राहों में,ये कोन नहीं जानता

  फिर भी वह मंजिल पा ही लेता है ,जो हार नहीं मानता”

 ये चंद पंक्तियां रासु मांदर क्षेत्र के दो युवाओं प्रदीप कुमार व सुरेश कुमार पर सटीक बैठती है जिन्होंने हाल ही में लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की है।दोनों युवाओं का चयन लेक्चरर इतिहास के पद पर हुआ है। प्रदीप कुमार स्पुत्र श्री मस्त राम गांव दोची ज्ञानकोट के रहने वाले है जिन्होंने अपनी 12वी तक की पढ़ाई राजकीय वारिष्ठ माध्यमिक  विद्यालय धर्मपुर से की तथा बी ए की पढ़ाई   राजगढ़ महाविद्यालय से की।

इसके उपरांत बीएड करने के बाद हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से डबल एम ए इतिहास ओर हिंदी में  पास की। 2017 में इतिहास विषय में स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करने के उपरांत 2019 में हिमाचल प्रदेश   कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा पास कर  इनका चयन टी जी टी कला के पद पर हुआ ओर अभी राजकीय उच्च विद्यालय थैना – बसोत्री में अपनी सेवाएं दे रहे है। 

वहीं सुरेश कुमार सपुत्र  झेंटा राम गांव डिब्बर के रहने वाले है परिवार का मुख्य  व्यवसाय कृषि है। इन्होंने अपनी 12वी तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक   विद्यालय देव्ठी मझगांव से पूर्ण की ओर अपनी बी ए  की पढ़ाई राजगढ़ महाविद्यालय से पूरी की। बी एड करने के पश्चात अपनी एम ए हिमाचल प्रदेश   विश्वविद्यालय शिमला  से पूरी की । इसके बाद इन्होंने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करना आरंभ कर दिया। इसके बाद इनका चयन टीजीटी और पीजीटी के लिए भी हुआ लेकिन अंतिम चयन ना होने के कारण भी इन्होंने हार नहीं मानी।  

हाल ही में लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास दोनों युवां लेक्चरर  इतिहास पद के लिए सफल हुए है। गोरतलब रहे की  ग्रामीण परिवेश में रहने के साथ साथ सरकारी संस्थायो से पढ़ाई करने के बाद  भी इन्होंने हार नहीं मानी और सफलता हासिल की। इनकी सफलता से पूरे राजगढ़, पझोता और रासू मांदर क्षेत्र में खुशी की लहर है।इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता ,सगे संबंधियों व अपने गुरुजनों को दिया है |

मिडिया द्वारा प्रश्न पूछे जाने पर उपरोक्त दोनों युवा लेक्चरर ने समस्त अन्य युवाओ को सन्देश देते हुए बताया की यदि मन में दृढ संकल्प लेकर आप अपने अंतिम लक्ष्य की और निरंतर प्रयास करते रहोगे तो एक न एक दिन हमे अपना लक्ष्य हासिल हो जाता है उन्होंने अपने सन्देश में क्षेत्र्वसियो के युवाओ से भी आग्रह किया है की अपने जीवन में  अन्य गतिविधिओ को कम करके अपना पूरा ध्यान शिक्षा प्राप्त करने में दे जितना अधिक  समय हम अपनी शिक्षा पर देंगे उतनी ही जल्दी हम सफलता प्राप्त होगी |

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक