रासायनिक गैस रिसाव होने से 8 लोगों की मौत, 3 हजार लोगों को किया गया रेसक्यू

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में के आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में रासायनिक गैस रिसाव होने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 3 हजार लोगों को रेसक्यू किया जा चुका है। वही 8 लोगों की मौत हो गई है। अचानक गैस लीक होने से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। सांस लेने में तकलीफ के चलते लोग बेहोश होकर सड़कों पर जहां-तहां गिरने लगे। गैस रिसाव के कारण आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया गया। अभी अस्पताल में 200 से अधिक लोगों को भर्ती किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजाग गैस रिसाव के संबंध में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की है। उन्होंने जनता को हरसंभव मदद और समर्थन देने का आश्वासन दिया है।


शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार पीवीसी या स्टेरेने गैस का रिसाव हुआ है। रिसाव की शुरुआत सुबह 2.30 बजे हुई. गैस रिसाव की चपेट में आस-पास के सैकड़ों लोग आ गए और कई लोग बेहोश हो गए, जबकि कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी लगाई गई हैं और गांवों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। पुलिस अधिकारी लोगों से घर से बाहर निकलने की अपील कर रहे हैं और सुरक्षित जगह जाने को कह रहे हैं। साथ ही लोगों से प्रभावित इलाकों में न जाने की अपील भी की जा रही है।


