राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर छात्राओं ने महिला वैज्ञानिकों की उपलब्धियों को दर्शाया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोगड़ा में “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय वैज्ञानिक महिलाओं कल्पना चावला, सुनीता विलियम्स, रितु सारिधाल श्रीवास्तव (इसरो रॉकेट महिला) की उपलब्धियों को स्कूली छात्राओं के माध्यम से रोल एक्टिंग करके बच्चों के बीच दर्शाया गया। इस अवसर पर स्कूलों छात्रों को उनके जीवन व कार्यों से प्रेरणा लेकर अग्रिम भविष्य में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। पाठशाला में विज्ञान की अध्यापिका दीपिका वर्मा द्वारा बच्चों में विज्ञान विषय में रुचि लेने हेतु प्रेरित किया गया, ताकि बच्चें भविष्य में विज्ञान विषय को चुने व उसमें अपना भविष्य बनाये। वहीं स्कूल की प्रधानाचार्या इंदु ठाकुर ने स्कूली बच्चों को विज्ञान के बारे में बताया व उसके प्रति जिज्ञासु होने के लिए प्रेरित किया, और दैनिक जीवन में विज्ञान के प्रति रुचि लेने को कहा, साथ भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।