राष्ट्रीय राज्य मार्ग में काम करे कंपनी और लोगों के बीच में बहस बाजी

राष्ट्रीय राज्य मार्ग 707 पर काम कर रही कंपनियों की मनमानी किसी से छुपी नहीं है कंपनियों की लापरवाही और अनदेखी लोगों को परेशानी बन रही है वहीं ताजा मामला गिरिपार क्षेत्र का है जहां पर कटिंग के दौरान भारी भूस्खलन हो गया और सड़क में लंबे समय तक जाम लग गया लोगों द्वारा शिकायत करने पर कंपनी प्रबंधक लोगों को उल्टी खरी-खोटी सुनाने लगे।

जानकारी मुताबिक पांवटा साहिब से गुमा सड़क का डबल लाइन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है इस कार्य को चार भागों में बांटा गया है तो वही दूसरे बैच का काम कर रहे कंपनी के कारनामे किसी से छुपी नहीं है इनकी अवैध डंपिंग की वजह से कई लोगो की भूमि तहस-नहस हो गई है वही अब कफोटा से शिल्ला बीच में भूस्खलन होने के बाद मलबे को हटाया नहीं जा रहा था। 
लोगों की शिकायत करने के बावजूद कंपनी के प्रबंधक उल्टी गालियां लोगों को देने लगे जिसके चलते लम्बे समय तक माहौल गर्म रहा क्षेत्र के बुजुर्गों द्वारा मामले को सुलझाया गया और सड़क को बहाल करने का कार्य शुरू करवाया गया।




