राष्ट्रीय राजमार्ग 05 पर यात्रा पूर्ण रूप से सुरक्षित – मनमोहन शर्मा

Spread the love

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि परवाणु से शिमला तक राष्ट्रीय राजमार्ग 05 पर हलके वाहनों तथा बसों की आवाजाही निर्बाध जारी है।

मनमोहन शर्मा ने कहा कि भारी वर्षा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 05 चक्की मोड़ के समीप आज प्रातः भी कुछ समय के लिए बाधित हुआ था। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य कर इस मार्ग को सुचारू रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा एवं भूस्खलन के कारण चक्की मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही को रोका गया है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से हलके वाहनों और बसों की आवाजाही पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
उन्होंने कहा कि सोलन से शिमला तक राष्ट्रीय राजमार्ग 05 पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही जारी है। उन्होंने कहा कि इस राजमार्ग पर सभी की सुरक्षा के ऐहतियाती उपाय किए गए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि सोलन ज़िला की सीमा में राष्ट्रीय राजमार्ग 05 तथा शिमला से बिलासपुर जाने वाले राजमार्ग को 24×7 सुचारू रखने के लिए लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सतत् कार्यरत हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा राजमार्गों पर समुचित संख्या में जे.सी.बी मशीनें एवं श्रमिक लगाए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर भूस्खलन इत्यादि के कारण बंद पड़े मार्ग को तुरंत खोला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 05 पर आने-जाने वाले पर्यटकों सहित सभी यात्रियों को घबराने की आवश्यकता नहीं हैं। राजमार्ग निर्बाध आवाजाही के लिए खुला है।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग सहित ज़िला के अन्य मार्गों पर नियमित पेट्रोलिंग करते रहें। उन्होंने कहा कि ज़िला पुलिस के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भी निर्देश दिए गए है कि राजमार्गों पर यात्रियों को तुरंत सहायता पहंुचाएं।
उन्होंने कहा कि संकट की स्थिति में कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नम्बर 1077 पर सम्पर्क कर सकता है। इस टोल फ्री नम्बर पर जानकारी प्राप्त होते ही त्वरित सहायता पहुंचाई जा रही है।
मनमोहन शर्मा ने सभी से आग्रह किया कि यात्रा के समय संकट की स्थिति में घबराएं नहीं और आवश्यकता पड़ने पर टोल फ्री नम्बर 1077 पर सम्पर्क करें।
उन्होंने कहा कि भूस्खलन इत्यादि के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 05 के कुछ समय के लिए बंद होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि परवाणु की ओर से शिमला आने वाले यात्री परवाणु से जंगेशु-कसौली होकर सोलन और शिमला तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिमला की ओर से चण्डीगढ़ जाने वाले यात्री आपात स्थिति में शिमला से कुनिहार-कुठाड़-बद्दी होकर चण्डीगढ़ पहंुच सकते हैं। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में दिल्ली जाने वाले यात्री नाहन-काला अम्ब-शाहबाद से राजमार्ग के माध्यम से दिल्ली पहुंच सकते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर ज़िला प्रशासन यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए तत्पर है और सभी की सुरक्षा के ऐहतियाती उपाय सुनिश्चित बनाए गए हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक