Third Eye Today News

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल के 07 छात्रों का एनडीए के 155वें कोर्स में चयन

Spread the love

चायल, 20 सितम्बर 2025 राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल के छात्रों ने एनडीए के 155वें कोर्स के लिए हाल ही में हुए एसएसबी साक्षात्कार में शानदार सफलता के साथ विद्यालय के नाम को रोशन किया है। सफल छात्रों में शामिल हैं – कैडेट नंबर 4119 ऋषि गौतम, कैडेट नंबर 4130 गर्वित, कैडेट नंबर 4133 राहुल, कैडेट नंबर 4445 शिवांशु, कैडेट नंबर 4254 किशन, कैडेट नंबर 4236 हर्षित पाण्डेय, और कैडेट नंबर 4201 प्रेम राज।


विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल कुमार गंगवाल जैन ने बताया कि एनडीए, एसएसबी के साक्षात्कार में शारीरिक क्षमता और मानसिक सहनशक्ति की कड़ी परीक्षा ली जाती है। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चायल के कैडेट्स ने इस चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि स्कूल में दी जाने वाली अनुशासन और प्रशिक्षण की शिक्षा उन्हें राष्ट्र की सेवा के लिए तैयार करती है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के छात्र कठिन परिश्रम कर प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करते है। उसके पश्चात एसएसबी जैसे कठिन इंटरव्यू को पास करते हुए मेडिकल परीक्षा को उत्तीर्ण कर मेरिट अपना स्थान बनाकर सफलता का परचम लहराते है।
यह उपलब्धि भारतीय सशस्त्र बलों के लिए उत्कृष्ट अधिकारी तैयार करने की परंपरा को और मजबूत करती है और स्कूल की अनुशासन, उत्कृष्टता और नेतृत्व की विरासत को बरकरार रखती है। विद्यालय परिवार ने इन सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक