राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, चायल ने मनाया 100वाँ स्थापना दिवस
चायल, (15 सितंबर 2025) राष्ट्रीय गौरव और अनुशासन की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, चायल ने अत्यंत हर्षोल्लास के साथ अपना 100वाँ स्थापना दिवस मनाया। समारोह की शुरुआत विद्यालय परिसर में स्थित शहीद स्मारकों पर पुष्प अर्पित कर वीरगति को प्राप्त पूर्व छात्रों को श्रद्धांजलि देने से हुई।
स्थापना दिवस पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, भाषण और स्वरचित कविता शामिल थे। इन प्रस्तुतियों द्वारा विद्यालय के 100 वर्षों के इतिहास का पुनः स्मरण हो आया।