राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में चौथे दिन हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले
सनवारा, 2 अक्तूबर 2025, गुरुवार को कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (किप्स), सनवारा में चल रही सी.बी.एस.ई. की छात्रा वर्ग की राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के चौथे दिन दमदार मुकाबले देखने को मिले। 29 सितंबर से शुरू हुई यह प्रतियोगिता 3 अक्तूबर, 2025 तक चलेगी, जिसमें भारत और विदेशों की करीब 55 टीमें भाग ले रही हैं।
गुरुवार को आयोजित क्वार्टर फाइनल नॉकआउट मुकाबलों में प्रतिभागी टीमों ने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। विभिन्न आयु वर्गों में हुई प्रतिस्पर्धा के परिणाम इस प्रकार रहे:
अंडर-19 वर्ग में
वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, जयपुर ने लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखनऊ को 40/38 से हराया, आचार्य कुलम पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार ने व्यास विद्या पीठम कलेक्कड़, केरल को 31/29 के स्कोर से पराजित किया,
पुलिस पब्लिक स्कूल, बेंगलुरु ने विद्योदय स्कूल, केरल को 46/26 से तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल, गुजरात
ने बाज़ी मारते हुए डी डी एम एस पी ओबुल रेड्डी पब्लिक स्कूल, हैदराबाद को 31/21 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
अंडर-17 वर्ग में

वेल्स विद्यालय, तमिलनाडु ने अकाल सहाय अकादमी,भूतल कलान को 51/40 से, गैलेक्सी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, हिसार ने माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, जयपुर को 51/21से, ब्रह्म ज्योति पब्लिक स्कूल, शामली ने सेंट जेवियर हाइ स्कूल, हरदोई को 44/27 से और
बी एम एन स्कूल, बैंगलोर ने वेरिटस सैनिक स्कूल, त्रिपुति को 42/35 से हराकर आगे का रास्ता तय किया।
अंडर-14 वर्ग में
सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, बनारस ने मैक्रो विजन एकेडमी, मध्य प्रदेश को 46/19 से, एल.बी.एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रोहतक ने माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, जयपुर को 44/11से आर्यंस वर्ल्ड स्कूल, पुणे ने श्री भैरेश्वरा विद्या समस्थे केवरा, कर्नाटक को 47/19 से तथा
के.वी.एम., कैथल
ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अकाल सहाय अकादमी भूतल कलान ने 51/48 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य श्री राजीव गुलेरिया एवं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने सभी विजेता टीमों को बधाई दी और प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहयोग देने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों और दर्शकों का आभार भी व्यक्त किया।