Third Eye Today News

राष्ट्रीय एकता दिवस पर “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन

Spread the love

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला सोलन द्वारा आज “रन फ़ॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। यह दौड़ PWD सोलन रेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर सपरून चौक तक गई और वापस PWD रेस्ट हाउस पहुँचकर सम्पन्न हुई।

इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ. राजीव सहजल रहे, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम की उद्देश्यपूर्ण जानकारी दी। इसके उपरांत प्रदेश की उपाध्यक्ष श्रीमती रश्मिधरा सूद जी ने उद्बोधन दिया तथा प्रदेश की सचिव एवं जिला सोलन सह-प्रभारी श्रीमती वंदना योगी जी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

अपने संबोधन में श्रीमती रश्मिधरा सूद जी ने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने 565 रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर भारत को अखंड स्वरूप प्रदान किया और स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री के रूप में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का ऐतिहासिक उदाहरण प्रस्तुत किया।”

इस अवसर पर शिमला संसदीय क्षेत्र के संगठन मंत्री अक्षय भरमौरी जी,वरिष्ठ भाजपा नेता  पुरुषोत्तम गुलेरिया जी, पूर्व प्रत्याशी डॉ. राजेश कश्यप , पूर्व विधायक लखविंदर राणा  , भाजपा जिला प्रवक्ता अभिषेक ठाकुर, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर तथा नगर निगम सोलन की उपमहापौर मीरा आनंद जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सोलन जिला के सभी मंडलों के अध्यक्ष, सभी मोर्चों के पदाधिकारी, विशेष रूप से महिला मोर्चा एवं युवा मोर्चा वअन्य संगठनात्मक इकाइयों के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। लगभग 500 प्रतिभागियों ने इस दौड़ में उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

वक्ताओं ने सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान को नमन करते हुए राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा के संकल्प को दोहराया।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक