राष्ट्रपति भवन में हुई पहली शादी, CRPF अफसर पूनम गुप्ता ने लिए सात फेरे
राष्ट्रपति भवन में हुई पहली शादी, CRPF अफसर पूनम गुप्ता ने लिए सात फेरे; प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू ने दिया आशीर्वाद
CRPF की महिला अधिकारी पूनम गुप्ता की शादी राष्ट्रपति भवन में हो गई है. यह ऐतिहासिक शादी 12 फरवरी की रात हुई. पूनम गुप्ता अभी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की PSO हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की विशेष अनुमति से उनकी शादी हुई. दोनों की शादी में परिवार के करीबी लोग और VIP मेहमान पहुंचे थे. रात को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी वर-वधू को आशीर्वाद देन पहुंची थीं.
CRPF की महिला अधिकारी पूनम गुप्ता शादी के बंधन में बंध गई हैं. ये शादी इसलिए भी ऐतिहासिक थी, क्योंकि इसका आयोजन राष्ट्रपति भवन में किया गया था. यह शादी 12 फरवरी की रात हुई. शादी की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. बता दें कि पूनम गुप्ता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की पीएसओ हैं. राष्ट्रपति की विशेष अनुमति से उनकी शादी हुई है. इस शादी में वर-वधू के परिवार के करीबी लोग और VIP मेहमान पहुंचे थे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद
पूनम गुप्ता की शादी अवनीश कुमार के साथ हुई है. यह शादी राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुई. खुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पूनम गुप्ता और अविनाश कुमार को आशीर्वाद देने पहुंचीं. हालांकि सिक्योरिटी के चलते वह आशीर्वाद देकर लौट गईं. वहीं पूनम गुप्ता की शादी में नर्मदापुरम सांसद दर्शन चौधरी भी पहुंचे थे.
MP के शिवपुरी की रहने वाली हैं पूनम गुप्ता
राष्ट्रपति भवन में जिस जगह पर पूनम गुप्ता की शादी हो रही ती, उसे दुल्हन की तरह सजाया गया था. पूनम गुप्ता और अविनाश ने शादी में आए मेहमानों को धन्यवाद दिया. बता दें कि पूनम गुप्ता मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली हैं. 2018 में UPSC CAPF परीक्षा में 81वीं रैंक हासिल कर वह CRPF में शामिल हुईं. पूनम CRPF में सहायक कमांडेंट हैं और वर्तमान में राष्ट्रपति भवन में PSO के रूप में तैनात हैं.
पूनम के पति भी CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट
PSO का मतलब पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर होता है. यानी वे राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात हैं. 74वें गणतंत्र दिवस परेड में महिला दल का नेतृत्व करके उन्होंने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया था. उनके होने वाले पति अवनीश कुमार भी CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट हैं और जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं.