राष्ट्रपति ने किया दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ का उदघाटन
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का शुभारंभ बुधवार अहमदाबाद में को हो गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि इस स्टेडियम का नाम ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ होगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरेन रिजिजू और राज्य के डिप्टी सीएम नितिन पटेल मौजूद रहे। नई सुविधाओं और सजावट के साथ शुरू हुए इस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। यह स्टेडियम 63 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला है, जिसमें 1.10 लाख लोगों की बैठने की क्षमता है।
गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि हमने यहां इस तरह की सुविधा कर दी है कि 6 महीने में ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ जैसे खेलों का आयोजन कर सकता है। अहमदाबाद को अब स्पोर्ट्स सिटी के नाम से जाना जाएगा। अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बतौर गुजरात सीएम इसका सपना देखा था, जो अब पूरा हुआ।