राशन से भरा ट्रक शिमला-परमाणु हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त, एक की गई जान एक घायल
सोलन के परमाणु में एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे व्यक्ति का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक की पहचान अर्जुन सिंह निवासी शिमला के रूप में हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राशन से भरा ट्रक सेक्टर 6 परमाणु के समीप कालका-परमाणु ओल्ड राष्ट्रीय उच्च मार्ग से करीब 90 मीटर नीचे जीरकपुर शिमला हाईवे पर गिर गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को तुरंत ट्रक से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां अर्जुन सिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की हालत काफी गंभीर थी जिसे प्राथमिक उपचार देने के बाद चंडीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



