राम मंदिर के लिए भूमि पूजन कर रहे हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं। शंख ध्वनि के बीच मोदी ने भगवान राम की आरती उतारी। उन्होंने सिर झुकाकर माथा टेका। पीएम मोदी ने सुनहरे रंग का कुर्ता, धोती, गमछा पहना है। वे करीब 3 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे। इस दौरान अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी राम मंदिर पूजन के भव्य आयोजन के लिए 29 साल बाद अयोध्या पहुंचे हैं। पीएम मोदी का स्वागत करने खुद सीएम योगी मौजूद थे। पीएम ने हेलिकॉप्टर से उतरकर सबसे पहले अपना मास्क पहना और फिर सबका अभिवादन करते हुए आगे बढ़े। सबसे पहले पीएम ने मंदिर परिसर में पारिजात का पौधा लगाया गया। पीएम मोदी ने जब रामलला विराजमान पर पहुंचे तो उन्होंने दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद उन्होंने भूमिपूजन अनुष्ठान में हिस्सा लिया। यहां आरएसएस मोहन भागवत भी नजर आए। भूमिपूजन के लिए 175 मेहमानों को न्यौता दिया गया है। मेहमानों की एंट्री के लिए खास कोड वाला कार्ड तैयार किया गया है। तो ऐसे में मेहमानों का आना शुरू हो गया है। उमा भारती, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, और बाबा रामदेव रामजन्मभूमि पहुंच गए हैं।


